एलिजाबेथ वॉरेन ने जाहिर की 2020 में राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने की मंशा

punjabkesari.in Monday, Dec 31, 2018 - 11:42 PM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका में सीनेटर एलिजाबेथ वॉरेन ने सोमवार को राष्ट्रपति पद के लिए खोज समिति बनाने का ऐलान किया, जिससे 2020 का चुनाव लड़ने की इच्छा जताने वाली वह डेमोक्रेटिक पार्टी की पहली नेता बन गईं। 
Image result for एलिजाबेथ वॉरेन
वॉरेन (69) नवंबर में हुए मध्यावधि चुनाव में मैसाचुसेट्स से पुन: निर्वाचित हुई हैं। वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कटु आलोचक के तौर पर जानी जाती हैं। उन्हें डेमोक्रेटिक पार्टी के प्राथमिक चुनावों में अपने पार्टी सहयोगियों से मुकाबला करना है। यह चुनाव 2020 के शुरू में होंगे। 
PunjabKesari
कैलिफॉर्निया से भारतीय मूल की अमेरिकी सीनेटर कमला हैरिस और कांग्रेस में हवाई से हिन्दू महिला सदस्य तुलसी गब्बार्ड डेमोक्रेटिक पार्टी के उन नेताओं में शुमार हैं जिन्हें ट्रंप को चुनौती देने के लिए संभावित उम्मीदवार के तौर पर देखा जा रहा है। हार्वर्ड की पूर्व प्रोफेसर वॉरेन ने नव वर्ष पर एक वीडियो संदेश के जरिए राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी के बारे में ऐलान किया है।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News