अमेरिकी सेना का दावा- चीन के जासूसी गुब्बारे के मलबे से इलेक्ट्रॉनिक सेंसर बरामद
punjabkesari.in Wednesday, Feb 15, 2023 - 05:06 PM (IST)

वॉशिंगटनः चीन के जासूसी गुब्बारों को लेकर अमेरिका ने बड़ा खुलासा किया है। अमेरिका का कहना है कि पिछले दिनों मार गिराए गए चीन के जासूसी गुब्बारे के मलबे को अटलांटिक महासागर से बरामद किया गया है। इस मलबे में जासूसी में इस्तेमाल किए जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक सेंसर्स शामिल हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी सेना के नॉर्दन कमांड ने जारी बयान में कहा कि सर्च क्रू ने घटनास्थल से मार गिराए गए गुब्बारे का मलबा हासिल किया है। इसमें सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक टुकड़े भी शामिल हैं।
चीन ने बीते दिनों इस विशालकाय गुब्बारे को मार गिराया था। इस गुब्बारे को लेकर चीन ने दावा किया था कि इस गुब्बारे का इस्तेमाल मौसम से जुड़ी जानकारियां इकट्ठा करने के लिए जाता था। लेकिन अमेरिका लगातार दावा करता रहा है कि जासूसी गुब्बारों की मदद से चीन कई देशों की जासूसी कर रहा है। FBI गुब्बारे के इस मलबे की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह कितना सक्षम था । चीन के इन जासूसी गुब्बारों के मिलने के बाद सुरक्षा विभाग को हाई अलर्ट कर दिया गया था।