इस मैरिड कपल ने 58 घंटे तक एक-दूसरे को किया Kiss, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, अब ले लिया तलाक
punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 08:47 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कभी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने वाले थाईलैंड के एक्काचाई तिरानारात और उनकी पत्नी लकसाना अब अलग हो चुके हैं। 2013 में 58 घंटे 35 मिनट तक लगातार किस कर इन्होंने दुनिया को हैरान कर दिया था। यह रिकॉर्ड आज भी कोई नहीं तोड़ पाया, लेकिन 12 साल बाद यह जोड़ी अब साथ नहीं है।
बीबीसी साउंड्स के 'विटनेस हिस्ट्री' पॉडकास्ट में एक्काचाई ने ब्रेकअप की पुष्टि की। हालांकि, उन्होंने इस रिकॉर्ड को अपनी जिंदगी का सबसे गर्व भरा पल बताया और कहा, "हमने लंबा समय साथ बिताया और मैं उन खूबसूरत पलों को याद रखना चाहता हूं।"
रिकॉर्ड बनाने के लिए झेलनी पड़ी थी चुनौतियां
इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए कपल को कई सख्त नियमों का पालन करना पड़ा।
- बाथरूम ब्रेक के दौरान भी उन्हें किस जारी रखना पड़ा।
- जगते रहने के लिए वे एक-दूसरे के सिर पर थपथपाते रहे।
- पानी भी एक-दूसरे के मुंह के जरिए ट्रांसफर किया।
- पूरे समय बिना हिले-डुले मूर्तियों की तरह खड़े रहना पड़ा।
पहले भी बना चुके थे वर्ल्ड रिकॉर्ड
दिलचस्प बात यह है कि 2011 में भी इसी कपल ने 46 घंटे 24 मिनट तक लगातार किस कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। लेकिन 2013 में खुद ही अपना रिकॉर्ड तोड़कर 58 घंटे 35 मिनट तक किस कर नया इतिहास रच दिया। अब यह जोड़ी भले ही अलग हो चुकी हो, लेकिन इनका रिकॉर्ड आज भी बरकरार है।