ईंधन पर सब्सिडी समाप्त करने की राह पर मिस्र

punjabkesari.in Sunday, Apr 07, 2019 - 02:22 PM (IST)

काहिराः मिस्र अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के नेतृत्व में एक सुधार कार्यक्रम के तहत 15 जून से अधिकतर ईंधनों पर सब्सिडी समाप्त करने की राह पर है। मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक को 2011 में अपदस्थ करने वाले विद्रोह के बाद से राजनीतिक अस्थिरता एवं सुरक्षा संबंधी खतरों के कारण मिस्र की अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान हुआ है।

IMF ने एक रिपोर्ट में कहा कि काहिरा को IMF ने 2016 में तीन साल के लिए 12 अरब डॉलर का ऋण दिया था। मिस्र के प्राधिकारी पम्प पर कीमतों को सीमित करने की खातिर दी गई सब्सिडी को समाप्त करने के लिए ‘‘प्रतिबद्ध’’ है। IMF ने कहा कि सब्सिडी में कटौती करना ‘‘अधिक उपयुक्त ऊर्जा इस्तेमाल को प्रोत्साहित करने और उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर खर्च बढ़ाने’’ के लिए अहम है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News