मिस्रः चर्च हमले के 36 आरोपियों को मिल सकता है मृत्युदंड

punjabkesari.in Wednesday, Apr 11, 2018 - 01:09 PM (IST)

काहिराः मिस्र की एक सैन्य अदालत ने चर्च पर घातक बम हमले के 36 आरोपियों को मृत्युदंड की सजा मिल सकती है। आरपियों को मौत की सजा  पर विचार करने के लिये उनका नाम देश की शीर्ष धार्मिक संस्था के पास भेजा गया है। यह जानकारी सरकारी टेलीविजन ने  दी। 

सभी 36 आरोपियों पर काहिरा के कॉप्टिक कैथेडरल समेत 3 कॉप्टिक चर्चाें पर हुए हमलों में शामिल होने का आरोप है। इन हमलों में दिसम्बर 2016 में काहिरा के कॉप्टिक कैथेडरल चर्च पर हुआ हमला भी शामिल है जिसमें कम से कम 25 लोगोंं की मौत हो गई थी। इस्लामिक स्टेट ने इन सभी हमलों की जिम्मेदारी ली थी। 

मिस्र के कानून के मुताबिक अंतिम फैसले से पहले अदालत मृत्युदंड की सजा वाले मामलों को विचार के लिए मुफ्ती के पास भेजती है। यद्यपि मुफ्ती का फैसला बाध्यकारी नहीं होता। इन मामलों से जुड़े एक वकील ने बताया कि अदालत इस मामले में 15 मई को अपना अंतिम फैसला सुनायेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News