ब्रिटेन में साइबर घटना का असर, प्रभावित हुई डाक सेवा, समस्या को दूर करने का किया जा रहा प्रयास
punjabkesari.in Wednesday, Jan 11, 2023 - 11:43 PM (IST)
लंदनः ब्रिटेन की डाक सेवा ने बुधवार को कहा कि ‘‘साइबर से जुड़ी एक घटना'' की वजह से सेवाएं प्रभावित हुई हैं और विदेशों को पत्र या पार्सल भेजा जाना अस्थायी रूप से ठहर गया है।
ब्रिटिश रॉयल मेल ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि अंतरराष्ट्रीय निर्यात सेवाएं "गंभीर व्यवधान का सामना कर रही हैं"। हालांकि उसने इस संबंध में विशेष विवरण नहीं दिया। रॉयल मेल ने कहा, "हम विदेशी गंतव्यों तक डाक सामग्री भेजने में अस्थायी रूप से असमर्थ हैं।" इसके साथ ही उसने कहा कि समस्या को दूर करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
ब्रिटिश सरकार के राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा केंद्र (एनसीएससी) ने कहा कि उसे इस घटना की जानकारी है और वह "इसके प्रभाव को पूरी तरह से समझने के लिए" रॉयल मेल और राष्ट्रीय अपराध एजेंसी के साथ काम कर रहा है। रॉयल मेल ने कहा कि ब्रिटेन आने वाली मेल सेवाओं में मामूली देरी हो रही है।
