न्‍यूज़ीलैंड में भूकंप के तेज झटके, लोगों को अच्छा लगा अनुभव

punjabkesari.in Monday, Jul 16, 2018 - 02:48 PM (IST)

क्राइस्‍टचर्चः  न्‍यूज़ीलैंड के क्राइस्‍टचर्च में भूकंप ते तेज झटके महसूस किए गए। रियक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है।  जियो नेट की रिपोर्ट के अनुसार इस भूकंप का केंद्र क्राइस्‍टचर्च से 12 किमी दूर जमीन के भीतर था। कुछ ही मिनटों में 7 हजार लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। एेसा पहली बार हुआ है जब लोग भूकंप से डरे नहीं और इसके अनुभव को लेकर अच्छी प्रतिक्रियाएं दींं।

स्‍थानीय समय के अनुसार भूकंप शनिवार रात रात 9 बजकर 10 मिनट पर आया। 9 साल पहले भी वर्ष 2009 में यहां तीव्र भूकंप आया था। उसकी तीव्रता 7.8 आंकी गई थी। हालांकि इस भूकंप से अभी तक किसी प्रकार की जनहानि की खबर सामने नहीं आई है। बताया जाता है कि जब भूकंप आया तो लोगों को इसका अनुभव अच्‍छा लगा। एक नागरिक ने सोशल मीडिया पर कमेंट किया है कि घर हिल रहा था और बच्‍चे चिल्‍ला रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News