ईरान में भूकंप के जोरदार झटके, 1 की मौत, कई घर क्षतिग्रस्त

Friday, Sep 07, 2018 - 11:21 PM (IST)

तेहरान: दक्षिण-पूर्वी ईरान में शुक्रवार को 5.6 तीव्रता के भूकंप के कारण कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई गांवों में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए। ईरान के सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी है। 

रेड क्रिसेंट सोसायटी के प्रांतीय प्रमुख रसूल रश्की ने सरकारी संवाद समिति इरना को बताया कि भूकंप के बाद कई झटके महसूस किये गए और इसके कारण सदमे से एक 18 वर्षीय महिला की मौत हो गई। रश्की ने बताया कि स्थानीय रिपोट्र्स के अनुसार दो अन्य लोगों की मौत हुई है जिसकी तत्काल पुष्टि नहीं हो सकी है।

सरकारी टेलीविजन ने आपदा प्रबंधन के प्रांतीय प्रमुख अब्देल रहमान शाहनवाजी के हवाले से बताया कि कई गांवों में कुछ घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण संस्थान ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 मापी गई और इसका केंद्र जेहादन शहर से 200 किलो मीटर दक्षिण- पश्चिम में जमीन से 26 किलो मीटर की गहराई पर था। 

Pardeep

Advertising