ईरान में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 5.2 की तीव्रता मापी गई

Thursday, Dec 21, 2017 - 04:12 AM (IST)

तेहरान: ईरान की राजधानी तेहरान के पास एक नगर में बुधवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने कहा है कि अभी तक जान-माल के किसी नुकसान की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने स्थानीय निवासियों को भूकंप के बाद संभावित कंपन की अग्रिम चेतावनी दी है।

तस्नीम संवाद समिति के अनुसार भूकंप का केंद्र तेहरान से पश्चिम में 50 किलोमीटर दूर मेश्किन दश्त (अलबोर्का प्रांत) में था। स्थानीय मीडिया के अनुसार इस दौरान कराज, कोम, ककाविन और अराक में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। ईरान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संगठन के प्रवक्ता बेहनाम सईदी ने बताया कि अभी तक हालांकि किसी भी प्रकार के हताहत की सूचना नहीं मिली है। पिछले महीने ईरान के पश्चिम में कर्मंशाह प्रांत में इराकी सीमा पर 7.3 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें 620 लोगों की मौत हो गई थी। 

Advertising