सोलोमन द्वीप पर फिर आया 6.9 तीव्रता का भूकंप

punjabkesari.in Saturday, Dec 10, 2016 - 01:42 PM (IST)

सिडनी: सोलोमन द्वीपसमूह पर शनिवार को फिर 6.9 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया, हालांकि इससे सुनामी का कोई खतरा नहीं है। स्थानीय समयानुसार भूकंप सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर आया। इसका अधिकेन्द्र सोलोमन द्वीप में प्रांतीय राजधानी किराकिरा से करीब 90 किलोमीटर पश्चिम में 10 किलोमीटर की गहराई में था।

अमरीकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप से कुछ लोगों के हताहत होने और संपत्ति को नुकसान पहुंचने की आशंका बहुत ही कम है। प्रशांत सुनामी चेतावनी केन्द्र का कहना है कि इससे सुनामी का कोई खतरा नहीं है। द्वीपसमूह में गत दिवस शुक्रवार को भी 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News