सोलोमन द्वीप के पास 7.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप

punjabkesari.in Friday, Dec 09, 2016 - 10:33 AM (IST)

सिडनी:सोलोमन द्वीप से पास आज 7.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया जिसके बाद सुनामी आने की चेतावनी दी गई।बहरहाल भूकंप में किसी तरह की गंभीर क्षति होने की कोई खबर नहीं है।

प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने शुरू में चेतावनी दी थी कि सुनामी की बहुत ऊंची और खतरनाक लहरें उठ सकती हैं। इसके बाद ग्रामीण ऊंचाई पर स्थित सुरक्षित स्थानों पर जाने लगे थे। लेकिन इसके तीन घंटे के अंदर ही चेतावनी वापस ले ली गई।यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने बताया कि भूकंप सुबह 4 बजकर 38 मिनट पर आया था और इसका केंद्र सोलोमन द्वीप में स्थित एक प्रांतीय राजधानी किराकिरा से 68 किलोमीटर(42 मील)दूर 48 किलोमीटर की गइराई पर था।कुछ इलाकों में बिजली की आपूर्ति ठप्प हो गई और फूस के बने कुछ मकानों के क्षतिग्रस्त होने की भी खबर है।किराकिरा पुलिस थाना के एक अधिकारी डोनाल्ड तेहिमे ने बताया,‘‘कुछ मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं लेकिन किसी व्यक्ति के घायल होने की कोई खबर नहीं है। पुलिस थाने के स्टोर रूम में रखे कई दस्तावेज गिर गए।’’सहायता संगठन वर्ल्ड विजन की एक अधिकारी सूजी सैनोवस्की ने बताया कि कंपन बहुत भयावह था और करीब 30 से 45 सेकंड तक इसे महसूस किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News