उ.कोरिया के परमाणु परीक्षण स्थल के पास चौथी बार भूकंप

punjabkesari.in Saturday, Dec 02, 2017 - 02:35 PM (IST)

प्योंगप्यांगः उत्तर कोरिया में परमाणु परीक्षण स्थल के समीप भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 2.5 मापी गई। उत्तर कोरिया के हालिया परमाणु परीक्षण के बाद से चौथी बार भूकंप आया है। 
      
दक्षिण कोरिया के मौसम संबंधी प्रशासन ने अपनी वैबसाइट पर बताया कि देश के उत्तर पूर्वी प्रांत उत्तर हैम्गयोंग में पुन्गग्ये-री परमाणु स्थल से करीब 2.7 किलोमीटर दूर उत्तर पूर्व में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। उसने कहा, ''भूकंप प्राकृतिक था और माना जा रहा है कि यह छठे परमाणु परीक्षण के बाद आए भूकंप के झटके थे।
      
वैबसाइट पर कहा गया है कि उत्तर कोरिया द्वारा सितंबर में जमीन के नीचे शक्तिशाली परमाणु परीक्षण के बाद भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। इस परीक्षण से इलाके के भौगोलिक ढांचे को नुकसान पहुंचा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News