अमेरिका में 6.5 तीव्र भूकंप के तेज झटके

Wednesday, Apr 01, 2020 - 12:44 PM (IST)

वॉशिंगटनः कोरोना वायरस की तबाही के बीच अमेरिका में भूकंप के झटके महसूस किए गए ।अमेरिका के इदाहो राज्य में 6.5 तीव्रता का भूकंप आया लेकिन जानमाल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है। भूकंप के झटके करीब 20 से 30 सेकेंड तक महसूस किए गए। राष्ट्रीय मौसम विज्ञान सेवा ने ट्वीट किया, 'भूकंप आया था।'

 

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने बताया कि भूकम्प का केंद्र राज्य की राजधानी बोइज़ से उत्तर-पूर्व में दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्र में था। आपको बता दें कि अमेरिका इन दिनों कई मोर्चों पर लड़ाई लड़ रहा है। कोरोना वायरस ने पूरे देश में कहर बरपा रखा है। अब तक इससे डेढ़ लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, चीन से भी ज्यादा अमेरिका में कोरोना वायरस से लोगों की मौतें हो चुकी हैं।

 

इसके अलावा दुनियाभर में कोरोना से आठ लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। 40 हजार से ज्यादा मौतें भी हुई हैं। अमेरिका, इटली, फ्रांस, स्पेन, चीन आदि ऐसे देश हैं, जहां कोरोना का कहर जमकर टूटा है।

Tanuja

Advertising