हवाई में 5.3 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का अंदेशा नहीं

punjabkesari.in Sunday, Apr 14, 2019 - 03:14 PM (IST)

केलुआ कोना (हवाई): अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने बताया कि हवाई के बिग आईलैंड (हवाई) के पश्चिमी हिस्से में शनिवार को 5.3 तीव्रता का भूकंप आया। एजेंसी ने बताया कि   भूकंप शाम करीब पांच बजे आया और इसका केंद्र केलुआ कोना से 24 किलोमीटर दूर दक्षिणपश्चिम में था।

यह भूकंप जमीन से करीब 16 किलोमीटर की गहराई में आया। राष्ट्रीय मौसम सेवा के प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि सुनामी का कोई अंदेशा नहीं है। केंद्र ने कहा कि द्वीप के कुछ हिस्सों को तेज झटके महसूस हुए होंगे।

‘हवाई न्यूज नाउ’ की खबर के मुताबिक ‘हवाई इलेक्ट्रिक लाइट’ ने ट््वीट किया कि वाइकालोआ में 3,300 उपभोक्ताओं को बिजली की आपूॢत नहीं हो पा रही है। सिविल डिफेंस के अधिकारियों ने ‘हवाई न्यूज नाउ’ को बताया कि भूकंप की वजह से एक बड़ी चट्टान हाईवे 19 क्वीन काहुमानू पर आकर गिर गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News