फिलीपीन द्वीप में फिर भूकंप

punjabkesari.in Monday, Jul 10, 2017 - 02:19 PM (IST)

मनीलाः मध्य फिलीपीन द्वीप अभी गत सप्ताह आए घातक भूकंप से उबर भी नहीं पाया था कि सोमवार को एक बार फिर यहां 5.9 तीव्रता का भूकंप आया हालांकि इस दौरान किसी प्रकार का नुकसान होने या किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजकर 41 बजे लगभग 2,00,000 जनसंख्या वाले हर ऑरमोक के पास लेयते द्वीप में भूकंप आया। भूकंप का केंद्र 12.7 किलोमीटर गहराई में था।

इस क्षेत्र में गत हफ्ते बृहस्पतिवार को 6.5 तीव्रता का क्तिाली भूकंप आया था जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी और 72 लोग घायल हो गए थे। लेयते में करीब 17 लाख 50 हजार लोग रहते हैं। पिछले हफ्ते आए भूकंप से लेयते बिजली संयंत्र को भी नुकसान पहुंचा है जिसकी वजह से अब भी मध्य फिलीपींस के कुछ हिस्सों में बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News