Earthquake: फिर से भूकंप के तेज झटकों से डोली धरती, यहां रही स्केल पर 7.2 तीव्रता

punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 01:25 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: म्यांमार में शुक्रवार (28 मार्च) को भीषण भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 7.2 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप का केंद्र मध्य म्यांमार में धरती के 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। हालांकि, अब तक जान-माल के नुकसान की कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इतनी तीव्रता का भूकंप भारी तबाही मचा सकता है। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्यों को तेजी से शुरू कर दिया है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
 


ग्रेटर बैंकॉक क्षेत्र में महसूस किए गए झटके

म्यांमार में आए इस भीषण भूकंप के झटके थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक तक महसूस किए गए। खासतौर पर ऊंची इमारतों में रह रहे लोगों को बाहर निकलने पर मजबूर होना पड़ा। जैसे ही झटके आए, बैंकॉक के घनी आबादी वाले क्षेत्रों में दहशत फैल गई और लोग तुरंत कॉन्डोमिनियम और होटलों से बाहर आ गए। ग्रेटर बैंकॉक क्षेत्र, जहां 1.7 करोड़ से अधिक लोग रहते हैं, इस भूकंप से प्रभावित हुआ। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप के कारण एक पुल क्षतिग्रस्त हो गया है, हालांकि विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

म्यांमार में भूकंप का केंद्र

भूकंप का केंद्र म्यांमार के मोनीवा शहर से लगभग 50 किलोमीटर (30 मील) पूर्व में था। म्यांमार पहले से ही गृहयुद्ध और राजनीतिक अस्थिरता से जूझ रहा है, ऐसे में इस भूकंप के प्रभावों को लेकर चिंता बढ़ गई है। अब तक नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट सामने नहीं आई है, लेकिन भूकंप के चलते इमारतों और बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका है।

भूकंप के बाद उठाए जा रहे कदम

  1. राहत एवं बचाव कार्य तेज – प्रशासन द्वारा संभावित नुकसान का आकलन किया जा रहा है और राहत दलों को सक्रिय कर दिया गया है।

  2. सतर्कता अलर्ट जारी – क्षेत्र में दोबारा झटकों की संभावना को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

  3. बिजली और संचार सेवाओं की जांच – भूकंप के कारण प्रभावित क्षेत्रों में संचार और बिजली आपूर्ति की स्थिति का आकलन किया जा रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News