पैंट में फट गई ई-सिगरेट, हुआ ये हाल

punjabkesari.in Thursday, Nov 24, 2016 - 05:15 PM (IST)

न्यूयॉर्क: अमरीका में ई-सिगरेट  फटने का मामला सामने आया है। पैंट में रखी ई-सिगरेट के फटने से व्यक्ति के हाथ और पैर झुलस गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि न्यूयॉर्क के ग्रांड सैंट्रल टर्मिनल में यह हादसा हुआ है।

बताया जा रहा है कि एक आदमी वहां कुछ खरीदारी कर रहा था, तभी उसके पैंट की जेब में रखी ई-सिगरेट में विस्फोट हो गया। वहां मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी जॉन ली ने बताया कि धमाका किसी आतिशबाजी की तरह दिख रहा था। महानगर परिवहन प्राधिकरण के प्रवक्ता आरून डोनोवन ने बताया कि आदमी को एक निजी एम्बुलैंस सेवा द्वारा अस्पताल में ले जाया गया था। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को लगी चोट गंभीर नहीं थीं।

डोनोवन का कहना है कि इस हादसे के कारण ट्रांजिट हब में ट्रेन सेवा प्रभावित नहीं हुई थी। इलैक्ट्रॉनिक सिगरेट और अन्य बैटरी चालित इलेक्ट्रॉनिक धूम्रपान उपकरण कभी-कभी आग पकड़ लेते हैं। इसे देखते हुए पिछले साल फेडरल डिपार्टमैंट ऑफ ट्रांसपोर्टेशन ने एक नियम भी जारी किया था। इसके तहत हवाई सफर के दौरान सामान में ई-सिगरेट को रखकर ले जाने से रोक दिया गया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News