तुर्की की मंत्री को रॉटरडैम से निकाल भेजा गया जर्मनी

punjabkesari.in Sunday, Mar 12, 2017 - 12:25 PM (IST)

रॉटरडैम: तुर्की की एक मंत्री को रॉटरडैम में एक रैली को संबोधित करने से रोक दिया गया और उसके बाद डच पुलिस ने उन्हें नीदरलैंड से निकाल कर जर्मनी भेज दिया।  

मेयर अहमद अब्तालेब ने संवाददाताओं को बताया कि तुर्की की परिवार कल्याण मंत्री फातमा बेतुल सायान काया रॉटरडैम से जर्मनी जाने के दौरान कल यहां पहुंची थी। मेयर ने बताया,‘‘उन्हें उसी देश लौटा दिया गया जहां से वह आई थीं।’’उन्हें सीमा पर ले जाया गया। कई घंटों के विचार-विमर्श के बावजूद भी इस मुद्दे का हल नहीं निकल पाया।

डच अधिकारियों ने तुर्की के अधिकारियों को बार-बार यह बताया था कि काया का यहां स्वागत नहीं है फिर भी उन्होंने यहां आने का फैसला लिया। अब्तालेब ने तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयीप एरदोगन की उस आलोचना को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने डच प्रशासन को ‘नाजी का अवशेष’ बताया था। मेयर ने कहा,‘‘क्या वह यह नहीं जानते कि मैं एक एेसे शहर का मेयर हूं, जिस पर नाजियों ने बम गिराए थे।’’ रॉटरडैम का बड़ा हिस्सा वर्ष 1940 में द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान नाजियों द्वारा बर्बाद कर दिया गया था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News