डिलवरी दौरान डाक्टर से हुई ब़ड़ी गलती, बच्चे के हुए 2 टुकड़े

punjabkesari.in Friday, Aug 10, 2018 - 04:24 PM (IST)

कराचीः रौंगटे खड़े कर देने वाले एक मामले में, एक महिला डॉक्टर ने दक्षिणपश्चिमी पाकिस्तान के एक निजी अस्पताल में बच्चे के जन्म के समय गलती से उसका सिर धड़ से अलग कर दिया जिससे बच्चे का बाकी शरीर मां के गर्भ में रह गया और उसका सिर डॉक्टर के हाथों में आ गया। ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने खबर दी कि बाद में बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा के एक सरकारी अस्पताल में सर्जरी के जरिये बच्चे का धड़ निकाला गया। खबर में कहा गया कि अब्दुल नासिर ने दावा किया कि वह कल अपनी पत्नी को डॉक्टर आलिया नाज तारन के प्राइवेट क्लीनिक में ले गये थे।

डाक्टर ने उनसे प्रसव के लिए दस हजार रुपये मांगे और यह भी कहा कि वह बिना किसी परेशानी के सामान्य प्रसव करेंगी। इसमें कहा गया कि उन्होंने दावा किया कि डाक्टर ने नवजात शिशु का सिर धड़ से अलग कर दिया। नासिर ने कहा कि बच्चे का धड़ मां के गर्भ के अंदर ही रह गया और फिर डाक्टर ने उनकी पत्नी को सरकारी अस्पताल ले जाने की सलाह दी। 

सरकारी अस्पताल में आपरेशन करके मां के गर्भ से बच्चे का धड़ निकाला गया। उन्होंने कहा कि निजी अस्पताल के स्टाफ ने उन्हें मेडिकल रिपोर्ट देने से भी इंकार कर दिया। अखबार ने सूत्रों के हवाले से कहा कि आरोपी डाक्टर उप जिला स्वास्थ्य अधिकारी के रूप में भी काम कर रही है। बलूचिस्तान के कार्यवाहक मुख्यमंत्री अलाउद्दीन मारी ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News