Brazil Plane Crash: सभी सवारों की मौत की पुष्टि, विमान का 58वां यात्री बोला-"कांप रहा हूं, कैसे मौत को दिया धोखा " (VIDEO)

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2024 - 01:41 PM (IST)

International Desk:  ब्राजील के साओ पाउलो प्रांत में एक यात्री विमान के शुक्रवार रात दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार  सभी 62 लोगों की मौत हो गई। विमानन कंपनी 'वीओईपीएएसएस' ने  इसकी पुष्टि कर दी है। कंपनी ने पहले कहा था कि साओ पाउलो से 80 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित विन्हेदो में एक आवासीय परिसर से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में 62 लोग सवार थे और इन सभी के मारे जाने की आशंका है।

 

हालांकि, उसने बाद में विमान में 61 लोगों के मौजूद होने की जानकारी दी। 'वीओईपीएएसएस' ने एक बयान में कहा, ''कंपनी को यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि उड़ान संख्या 2283 में सवार सभी 61 लोगों की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस समय, पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद मुहैया कराना वीओईपीएएसएस की प्राथमिकता है। कंपनी हादसे की वजहों का पता लगाने के लिए अधिकारियों के साथ प्रभावी ढंग से सहयोग कर रही है।''  


क्या बोले जिनकी छूट गई फ्लाइट 
बता दें कि इस हादसे में कुछ लोग खुशकिस्मत रहे जिनकी ये फ्लाइट छूट गई। एक  यात्री जोस फेलिफ ने बताया कि उन्होंने शुरू में लताम जाने का टिकट बुक किया था। लेकिन लताम का एयरपोर्ट बंद था। जब वो एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि उनका बोर्डिंग लिमिट खत्म हो चुकी है। उन्होंने कहा कि वहां बैठे अधिकारियों से उनका झगड़ा भी हुआ, लेकिन अधिकारियों ने उन्हें विमान में बैठने नहीं दिया।  उन्होंने कहा,"ये सिहरन पैदा करने वाला अनुभव  है। मैं अब भी कांप रहा हूं। सिर्फ मैं और भगवान ही इस पल का गवाह है।"  उसने उस समय मौत को धोखा दिया  । रि

PunjabKesari

अन्य यात्री डी जेनेरियो के एड्रियानो असीस ने ब्राज़ीलियाई समाचार आउटलेट टीवी ग्लोबो को बताया कि उसने गलत उड़ान बुक की थी और वह कैसकेवेल से ग्वारूलहोस के लिए अपनी वोएपास उड़ान के लिए बोर्डिंग गेट पर देर से पहुंचा। असीस ने कहा, "आमतौर पर, हवाई अड्डे के काउंटर पर हमेशा कोई न कोई होता है, लेकिन वहाँ कोई नहीं था।" एद्रियानो असीस ने  कहा कि  उसने  पराना के कास्कावेल से साओ पाउलो शहर के गुआरुलहोस एयरपोर्ट जाने की टिकट ली थी, लेकिन वो विमान पर किसी कारणवस बैठ नहीं सके।

 

उन्होंने कहा,"विमान की उड़ान के बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि ये कब उड़ेगा। काउंटर पर यह  बताने वाला भी कोई नहीं था। जब भी कोई वहां पहुंचता था उसे कहा जाता था कि अब वो विमान में नहीं बैठ सकते। इस मामले पर मैंने एयरपोर्ट अथॉरिटी से बातचीत भी की।"अमेरिकी विमानन सुरक्षा विशेषज्ञ एंथनी ब्रिकहाउस ने कहा कि जांचकर्ता उड़ान में नियंत्रण खोने के कारणों की जांच करते समय इस बात का ध्यान रखेंगे कि क्या क्या दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले विमान सही ढंग से काम कर रहा था या नहीं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News