बेटी संग डॉनल्ड ट्रंप का ''बोल्ड'' फोटो हुआ VIRAL

punjabkesari.in Thursday, Feb 04, 2016 - 03:32 PM (IST)

वॉशिंगटन: अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति की उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप अपने बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं। ट्रंप का अपनी बेटी इवांका से संबंध हमेशा रोमांचकारी रहा है। डोनल्ड ट्रंप और उनकी बेटी की एक 1996 की तस्वीर इंटरनेट पर खूब वायलर हुई है, जिसमें इवांका अपने पिता की गोद में बैठी हुई हैं। 

दोनों जहां बैठे हैं वहां तोते की मूर्तियां है। तोतों का यह जोड़ा पानी उगल रहा है। तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है मानो तोता सेक्स कर रहा हो। शायद तस्वीर इस तरह की नहीं होती तो इतनी चर्चित नहीं होती। जब यह तस्वीर क्लिक की गई तब इवांका 15 साल की थीं। इस तस्वीर में वह मिनी-स्कर्ट में हैं। इवांका का हाथ ट्रंप के चेहरे पर है। यह तस्वीर ट्रंप के मार-अ-लागो एस्टेट में 1996 में ली गई थी। 

9 साल पहले ट्रंप से एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि यदि उनकी बेटी प्लेबॉय में आती हैं तो वह कैसा महसूस करेंगे? ट्रंप ने जवाब दिया था, ''यह निराशाजनक होगा। सच में नहीं लेकिन इस पर निर्भर करता है कि उस मैगजीन में मैटर क्या है। मैं नहीं सोचता का इवांका ऐसा करेगी। हालांकि वह बेहद खूबसूरत है। मैंने कहा था कि इवांका मेरी बेटी नहीं होती तो मैं उसके साथ डेट करता।'' इसी साल ट्रंप ने रोलिंग स्टोन से कहा था कि इवांका सच में खास है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News