डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे ट्रम्प जूनियर का ''एक्स'' अकाउंट कुछ समय के लिए हैक किया गया

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2023 - 09:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे एवं कारोबारी डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर के सोशल मीडिया मंच 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) के अकाउंट को बुधवार को कुछ समय के लिए हैक कर लिया गया। ट्रम्प जूनियर के हैक हुए अकाउंट से एक पोस्ट भी साझा की गयी, जिसमें दावा किया गया कि उनके पिता एवं पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मौत हो गई है।

डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर के सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' के हैक होने के बाद सुबह आठ बजकर 25 मिनट पर उससे एक पोस्ट किया गया, ‘‘ मुझे यह बताते हुए दुख हो रहा है कि मेरे पिता डोनाल्ड ट्रम्प का निधन हो गया है। मैं 2024 में राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में अपनी दावेदारी पेश करूंगा।

मिली रिपोर्ट के अनुसार पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प (77) ने एक्स के प्रतिद्वंद्वी 'ट्रूथ सोशल' पर सुबह आठ बजकर 46 मिनट पर एक पोस्ट कर खुद के जीवित होने की जानकारी दी। ट्रम्प जूनियर के अकाउंट से कई अन्य आपत्तिजनक पोस्ट भी किए गए, जिन्हें बाद में हटा दिया गया और उनके अकाउंट को पुन: बहाल कर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News

Recommended News