राष्ट्रपति चुने जाने के बाद ट्रंप ने बदला अपना लुक, नया हेयरस्टाइल सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 04:19 PM (IST)
इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनका हेयरस्टाइल काफी अलग नजर आ रहा है। इस वीडियो में ट्रंप को फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच स्थित अपनी निजी संपत्ति ट्रंप इंटनेशनल गोल्फ क्लब में प्रशंसकों का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए देखा जा सकता है।
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो यूजर्स ने इस पर जमकर टिप्पणी करना शुरू कर दिया। कुछ यूजर्स ने यह मजाक किया कि क्या यह बदलाव अगले साल राष्ट्रपति बनने से पहले किया गया है। ट्रंप, जो 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में विजयी हुए हैं, 20 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति पद का शपथ ग्रहण करेंगे।
Your next President, President-Elect Donald J Trump, today at the beautiful Trump International Golf Club Palm Beach!! TRUMP-VANCE 2024! #MAGA #donaldtrump #trump2024 #palmbeach #florida @realdonaldtrump @teamtrump @trumpwarroom @trumpgolfpalmbeach @trumpgolf @whitehouse45 📸:… pic.twitter.com/B4asbHZoJ0
— Michael Solakiewicz (@michaelsolakie) December 18, 2024
ट्रंप की चुनावी जीत
डोनाल्ड ट्रंप ने 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में 295 इलेक्टोरल वोट हासिल किए, जो व्हाइट हाउस में वापसी करने के लिए आवश्यक 270 वोट से कहीं अधिक थे। उन्होंने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को हराया, जिन्हें 226 इलेक्टोरल वोट मिले थे।
ऐतिहासिक वापसी
डोनाल्ड ट्रंप, ग्रोवर क्लीवलैंड के बाद से पहले ऐसे नेता बने हैं, जिन्होंने एक सदी से अधिक समय में गैर-लगातार कार्यकाल पूरा किया। 78 वर्ष की उम्र में ट्रंप सबसे उम्रदराज व्यक्ति हैं, जिन्हें राष्ट्रपति पद के लिए चुना गया है। इसके अलावा, वह पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं जिन्होंने राजनीतिक वापसी की है। इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर ट्रंप को चर्चा का विषय बना दिया है, और सोशल मीडिया पर उनके नए लुक पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।