मरीज की जान खतरे में डालकर खुद नर्स के साथ रंगरलियां मनाने लगे डॉक्टर साहब, अब दुनिया में हो रही थू-थू!
punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 12:52 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: ब्रिटेन के एक अस्पताल में एक हैरानीजनक मामला सामने आया है। यहां पर एक पाकिस्तान मूल के 44 साल के डॉक्टर पर एक मरीज की सर्जरी के दौरान रंगरलियां मानाने का गंभीर आरोप लगा है। बता दें कि ये घटना ग्रेटर मैनचेस्टर के टेमेसाइड अस्पताल में हुई थी। ऐसा कहा जा रहा है कि ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने मरीज को एनेस्थीसिया में छोड़कर एक नर्स के साथ आपत्तिजनक हरकत की। डिटेल में जानते हैं कि क्या है पूरा मामला-
ये भी पढ़ें- क्रिकेटर की शर्मनाक करतूत! हाई-प्रोफाइल पब में महिलाओं को दिया नशीला ड्रिंक, फिर किया ये...
ये है पूरा मामला-
यह घटना 16 सितंबर 2023 को हुई थी। ब्रिटेन के अस्पताल में डॉ. अंजुम एक मरीज के गॉल ब्लैडर की सर्जरी करने जा रहे थे। उसी दौरान वह मरीज को बेहोशी की हालत में छोड़कर दूसरे ऑपरेशन थिएटर में चले गए, जहां एक नर्स के साथ उन्होंने यौन संबंध बनाने की कोशिश की। यह घटना उनके एक सहकर्मी नर्स ने देख ली और इसकी शिकायत कर दी। नर्स ने बताया कि डॉ. अंजुम करीब 8 मिनट बाद वापस लौटे और ऑपरेशन पूरा किया। हालांकि इस घटना से मरीज को कोई नुकसान नहीं हुआ।
डॉक्टर ने क्या कहा?
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डॉ. अंजुम ने अपनी गलती स्वीकार की है। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए बहुत शर्मनाक था और उन्होंने अपने मरीज, सहकर्मियों और खुद को निराश किया। डॉ. अंजुम ने बताया कि उस समय वह अपनी निजी जिंदगी में काफी तनाव से गुजर रहे थे। उनकी बेटी का समय से पहले जन्म हुआ था और उनका वजन बहुत कम था, जिसके कारण उनकी पत्नी के साथ उनके रिश्ते में भी तनाव था। उन्होंने कहा कि यह एक बार की गलती थी और वह दोबारा ऐसा नहीं करेंगे।
ये भी पढ़ें- SIR को लेकर Election Commission ने Supreme Court में दाखिल करवाया हलफनामा
पाकिस्तान वापिस लौट गए डॉक्टर
ब्रिटेन की ऑनलाइन अखबार के मुताबिक, डॉ. सुहैल अंजुम ने फरवरी 2024 में टेमेसाइड अस्पताल छोड़ दिया और पाकिस्तान वापस चले गए हैं। वापसी के बाद भी उन्होंने ब्रिटेन में अपना मेडिकल करियर फिर से शुरू करने की इच्छा जताई है। उन्होंने इस घटना के लिए सभी से माफी मांगी है और सुधार का मौका मांगा है।
मेडिकल ट्रिब्यूनल में मामला
यह मामला अब मेडिकल प्रैक्टिशनर्स ट्रिब्यूनल सर्विस (MPTS) के सामने है, जो इस पर फैसला लेगी। यह घटना एक सर्जन के पेशेवर आचरण पर गंभीर सवाल उठाती है, खासकर जब यह मरीज की जान से जुड़ा हो।