परमाणु समझौते के बारे में ट्रंप के फैसले की जानकारी नहीं: मेक्रों

punjabkesari.in Wednesday, May 02, 2018 - 10:36 AM (IST)

सिडनीः फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रों ने कहा है उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ईरान के साथ हुए 2015 के परमाणु समझौते को बरकरार रखेंगे।  अधिकतर पश्चिमी देशों का मानना है कि इस समझौते से यदि अमरीका अपने आप को पीछे हटा लेता है तो यह ईरान पर दबाव बनाने की अच्छी रणनीति साबित होगा। 

मैक्रों ने आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मेलकम टर्नबुल के साथ बातचीत के बाद बताया कि मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि 12 मई को  ट्रंप क्या फैसला लेंगे। उन्होंने पिछले हफ्ते वाशिंगटन में अमरीकी राष्ट्रपति से आग्रह किया कि वह इस समझौते को बरकरार रखे। उन्होंने मंगलवार को पेरिस में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर निकाली गई रैली में हुए दंगों की आलोचना भी की है। उनकी आर्थिक सुधारों की नीति से खिन्न होकर कुछ शरारती तत्वों ने कल इस रैली के दौरान काफी उत्पात मचाया । पुलिस ने इस मामले में 200 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News