किसी पुरस्कार की उम्मीद न करे उ. कोरिया: अमरीका

Friday, Apr 13, 2018 - 09:37 AM (IST)

वाशिंगटनः अमरीका ने कहा है कि उत्तर कोरिया परमाणु कार्यक्रम पर रोक लगाने से पहले अमरीका से किसी तरह के पुरस्कार की उम्मीद न करे। अमरीका के विदेश मंत्री के लिए नामांकित और सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) के निदेशक माइक पोम्पेओ ने कल कहा कि इतिहास पर नजर दौड़ाये तो उत्तर कोरिया द्वारा परमाणु कार्यक्रमों को रोकने पर सहमति की उम्मीद कम ही दिखती है।

अतीत में अमरीका और विश्व के देशों ने उत्तर कोरिया के साथ बातचीत के बाद पाबंधियों को हटाने में जल्दबाजी दिखायी थी। उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति और अमरीका प्रशासन यह सुनिश्चित करना चाहता है कि इस बार एेसी भूल न हो। स्थायी परिणाम मिलने के बाद ही हमसे किसी पुरस्कार की उम्मीद की जाए। हम उम्मीद करते है किएेसा करने में कामयाब होंगे। 

Isha

Advertising