कड़े तलाक कानून में ढील के लिए आयरलैंड में जबरदस्त मतदान

punjabkesari.in Sunday, May 26, 2019 - 01:29 PM (IST)

 

डबलिनः आयरलैंड में तलाक पर संवैधानिक पाबंदी में ढील के लिए जबरदस्त समर्थन मिला है। एक समय धार्मिक रूप से कैथोलिक रहे इस देश के चार्टर को आधुनिक करने के लिए सुधारों की कड़ी में यह नया फैसला है।

करीब 82 प्रतिशत मतदाताओं ने एक प्रावधान को हटाने के पक्ष में मतदान किया जिसमें दंपतियों के अलग होने से पहले के पांच साल में चार साल उनका अलग रहना जरूरी था।

आयरलैंड की सरकार ने संकेत दिया है कि वह इस अवधि को कम करके तलाक से पहले के तीन साल में से दो साल अलग रहना अनिवार्य करने के लिए नया विधेयक लाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News