नशे में धुत्त महिला ने फ्लाइट में सरेआम कर डाली शर्मनाक हरकत, बोली- अगर मैं तुम्हें... एयर होस्टेस शर्म से हुई पानी-पानी
punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 12:28 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। अमेरिका के सॉल्ट लेक सिटी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार को उस समय हंगामा मच गया जब एक महिला यात्री ने डेल्टा एयरलाइंस की एक एयरहोस्टेस के साथ अभद्र हरकत की और उस पर हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी महिला जिसका नाम कोडी सिएरा मेरी ब्राइन है, को यौन शोषण, हमला और सार्वजनिक नशे के गंभीर आरोपों में गिरफ्तार कर लिया है।
क्या हुआ था फ्लाइट के अंदर?
ब्राइन डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट से सॉल्ट लेक सिटी से पोर्टलैंड जा रही थी। यह घटना तब शुरू हुई जब बाकी यात्री अपनी सीटों पर जा रहे थे तब ब्राइन जानबूझकर बीच गलियारे में खड़ी रही और क्रू मेंबर्स के बार-बार कहने के बावजूद हटने से मना कर दिया। जब वह अंततः हटी तो उसने अपने कंधे से एक कर्मचारी को धक्का मारा जिससे वह पीछे गिर गई। इस दौरान नशे में धुत महिला यात्री ने एयर होस्टेस की शर्ट में हाथ डालकर अभद्र हरकत की और धमकी भी दी। फ्लाइट के पायलट ने तुरंत उसे विमान से बाहर निकालने का आदेश दिया।
गिरफ्तारी से पहले भागने की कोशिश
जब स्टाफ ब्राइन को विमान से बाहर ले जा रहा था तब उसने और हिंसक व्यवहार किया उसने सुरक्षित क्षेत्र में घुसने की कोशिश की। रोके जाने पर उसने एक महिला कर्मचारी के गले और बाल पकड़कर खींच लिए। इसके बाद उसने फिर उसी महिला पर हमला किया और अनुचित तरीके से छुआ।
यह भी पढ़ें: Google Gemini का नया ट्रेंड धड़ल्ले से हो रहा वायरल, धांसू फोटोज बनाने के लिए ट्राई करें ये 7 Prompts
उसने स्टाफ को धमकी देते हुए कहा, "अगर मैं तुम्हें अकेले पा गई तो देख लेना..."। इतना कहने के बाद ब्राइन एयरपोर्ट से भागने की कोशिश करने लगी और दूसरे एयरलाइन का टिकट खरीद रही थी तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारी के वक्त वह हथकड़ी लगवाने से मना कर रही थी और उसे काबू करने के लिए दो अधिकारियों को लगना पड़ा।
पुलिस और एयरलाइन का बयान
पुलिस पूछताछ में ब्राइन ने सभी आरोप मानने से इनकार कर दिया लेकिन यह स्वीकार किया कि वह सुबह से ही शराब पी रही थी। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक वह ठीक से बोल नहीं पा रही थी, लड़खड़ा रही थी और उसके मुंह से शराब की तेज़ गंध आ रही थी।
यह भी पढ़ें: व्हिस्की-वोदका में सोडा या कोला मिलाना क्यों है जानलेवा? जानें क्या है एक्सपर्ट की सलाह
एयरलाइन ने बयान जारी कर कहा कि उनके लिए यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा सबसे अहम है और हिंसक व्यवहार के लिए उनकी ज़ीरो टॉलरेंस की नीति है। पुलिस के अनुसार कोविड महामारी के बाद से एयरपोर्ट पर शराब से जुड़ी हिंसक घटनाएं बढ़ी हैं और अब ऐसे मामलों में सख्त जुर्माना (37,000 डॉलर तक) लगाया जा सकता है।
कोडी सिएरा मेरी ब्राइन को फिलहाल सॉल्ट लेक काउंटी मेट्रो जेल में रखा गया है और जल्द ही उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।