पाकिस्तान तेल टैंकर अग्निकांड में मृतक संख्या 200 के करीब, 6 अधिकारी निलंबित

punjabkesari.in Friday, Jun 30, 2017 - 06:20 PM (IST)

लाहौर: पाकिस्तान में तेल टैंकर में आग लग जाने की घटना में मृतक संख्या आज 194 पहुंच गई जिसके बाद सरकार ने लापरवाही के आरोप में डीएसपी स्तर के एक अधिकारी समेत 6 अफसरों को निलंबित कर दिया।  

पंजाब सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटे में मारे गए 19 लोगों में 6 बच्चे शामिल थे। उन्होंने कहा कि मारे गए इन रोगियों का इलाज लाहौर, मुल्तान और फैसलाबाद में चल रहा था। अधिकारी के मुताबिक अधिकतर घायल 60 से 100 प्रतिशत तक जले हुए हैं, इसलिए मृतक संख्या और बढ़ सकती है। आग लगने के बाद महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 120 लोगों की मौके पर मौत हो गई। ईद से एक दिन पहले यह हादसा हुआ था, जो देश में घटी सबसे भयावह दुर्घटनाओं में से एक थी। टैंकर में करीब 50 हजार लीटर पेट्रोल फैलने और विस्फोट हो जाने से भयावह आग लग गई थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News