फिलीपीन में तूफान से मरने वालों की संख्या 68 हुई, 40,000 से अधिक विस्थापित

punjabkesari.in Monday, Dec 31, 2018 - 02:29 PM (IST)

मनीलाः फिलीपीन में तूफान से मरने वालों की संख्या बढ़कर 68 हो गई है। नागरिक रक्षा अधिकारियों ने बताया कि अभी मरने वालों की संख्या और बढऩे की आशंका है। मनीला के दक्षिण-पूर्व के पहाड़ी बिकोल क्षेत्र में 57 लोगों की जान गई है जबकि मध्य द्वीप समर में 11 लोग मारे गए। अधिकतर लोगों की मौत भूस्खलन और बहने के कारण हुई है।
PunjabKesari
बिकोल के नागरिक रक्षा विभाग के निदेशक क्लाउडियो यूकोट ने कहा, ‘‘मुझे डर है कि मृतकों की संख्या अभी बढ़ सकती है क्योंकि अभी कई इलाकों से हमें मलबा हटाना है।’’ देश के पूर्वी क्षेत्र में शनिवार को तूफान ‘उस्मान’ ने दस्तक दी थी। हालांकि उससे हवाएं तेज नहीं चलीं लेकिन भारी बारिश के कारण कई इलाकों में भूस्खलन की स्थिति उत्पन्न हो गई। तूफान के कारण 17 लोग लापता बताए जाते हैं तथा 40,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं। PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News