नाइजीरिया में टैंकर विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 98 हुई

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 04:53 PM (IST)

 Ambuja: उत्तर-मध्य नाइजीरिया में गैसोलीन टैंकर विस्फोट की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 98 हो गई है। देश की आपातकालीन प्रतिक्रिया एजेंसी ने सोमवार को यह जानकारी दी। यह विस्फोट शनिवार तड़के नाइजर प्रांत के सुलेजा क्षेत्र के पास उस समय हुआ जब कुछ लोग एक दुर्घटनाग्रस्त टैंकर से पेट्रोल को जेनरेटर के जरिए दूसरे ट्रक में स्थानांतरित करने का प्रयास कर रहे थे। राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के संचालन प्रमुख हुसैनी ईसा ने सोमवार को ‘एसोसिएटेड प्रेस' को बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News