नाइजीरिया में गैसोलीन टैंकर में जबरदस्त विस्फोट, 70 लोगों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 06:11 AM (IST)

अबुजाः नाइजीरिया के उत्तर-मध्य हिस्से में एक गैसोलीन टैंकर में विस्फोट होने से कम से कम 70 लोगों की मौत हो गई है। देश की आपातकालीन प्रतिक्रिया एजेंसी ने यह जानकारी दी। 

एजेंसी के मुताबिक यह विस्फोट शनिवार तड़के नाइजर प्रांत के सुलेजा क्षेत्र के पास हुआ, जब कुछ लोग जनरेटर का उपयोग करके एक टैंकर से दूसरे ट्रक में गैसोलीन स्थानांतरित करने का प्रयास कर रहे थे। 

‘नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी' के हुसैनी ईसा ने बताया कि ईंधन स्थानांतरण के कारण विस्फोट हुआ, जिसके परिणामस्वरूप गैसोलीन स्थानांतरित करने वालों और आसपास खड़े लोगों की मौत हो गई। ईसा ने कहा कि बचाव अभियान जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News