अमेरिका में बड़े समाचारपत्र कार्यालयों के सिस्टम हुए ठप्प, देर से छपे अखबार

punjabkesari.in Monday, Dec 31, 2018 - 12:18 PM (IST)

लॉस एंजलिसः अमेरिका में साइबर अटैक के कारण शनिवार को समाचारपत्रों के कार्यालयों के सिस्टम ने काम करना बंद कर दिया। नतीजतन अखबार देरी से प्रकाशित हुए और हॉकरों को देरी से मिले। इससे लोगों के घरों तक भी देरी से पहुंचे। एलए टाइम्स की शनिवार की रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले तो सर्वर में परेशानी हुई है।

इसके बाद ट्रिब्यून पब्लिशिंग का कंप्यूटर खराब हो गया, जो देश के कई बड़े अखबारों के प्रॉडक्शन और प्रिटिंग से जुड़ा हुआ था। इससे एलए टाइम्स, सैन डिएगो यूनियन ट्रिब्यून, न्यूयॉर्क टाइम्स, वॉल स्ट्रीट जनरल का वितरण प्रभावित हुआ।

रिपोर्ट के मुताबिक, यह नहीं बताया जा सकता है कि कितने सब्सक्राइबर इससे प्रभावित हुए हैं, लेकिन लोगों को कई घंटे की देरी से अखबार मिला। माना जा रहा है कि यह मालवेयर अटैक था। सूत्रों के मुताबिक, हमले का मकसद इंफ्रास्ट्रक्चर, खासकर सर्वर को निष्क्रिय करना था। इससे कई अखबार प्रभावित हुए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News