क्यूबा के राष्ट्रपति उत्तर कोरिया के दौरे पर

punjabkesari.in Sunday, Nov 04, 2018 - 03:04 PM (IST)

सियोलः क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज-केनल का आज उत्तर कोरिया पहुंचने का कार्यक्रम है। क्यूबा के राष्ट्रपति की इस यात्रा को प्योंगयांग ने ‘ऐतिहासिक’ बताते हुए इसे दो सहयोगियों के बीच ‘अटूट दोस्ती’ करार दिया है। क्यूबा के राष्ट्रपति का प्योंगयांग दौरा ऐसे समय पर हो रहा है जब उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच वार्ता रूकी हुई है और वाशिंगटन क्यूबा पर ताजा आर्थिक प्रतिबंध लगा चुका है।       

लगभग आधी सदी तक चले वैमनस्य के बाद अमेरिका के क्यूबा के साथ संबंध 2015 में बहाल हुए थे। लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यभार संभालने के बाद दोनों देशों के रिश्तों में एक बार फिर तल्खी आई है। वामपंथी शासन वाला क्यूबा उत्तर कोरिया के कुछ बचे हुए सहयोगियों में से एक है।  क्यूबा के राष्ट्रपति के प्योंगयांग दौरे के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News