अमरीका ने 117 क्यूबाई प्रवासियों को निष्कासित किया

punjabkesari.in Saturday, Feb 18, 2017 - 06:44 PM (IST)

हवाना:कैरेबियाई देश क्यूबा ने कहा है कि अमरीका में प्रत्येक क्यूबाई नागरिकों को अपनी नागरिकता देने की नीति को समाप्त किए जाने के बाद 117 प्रवासी नागरिक अपने देश लौट आए हैं। क्यूबा की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के अखबार ग्रेनमा ने लिखा कि अमरीका द्वारा प्रवासी नीति के समाप्त किए जाने के बाद कई नागरिक क्यूबा लौट आए हैं।इसमें कल दो लोग देश लौट आए हैं। पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ट्रंप को पदभार सौंपने से पहले क्यूबाई नागरिकों के लिए विशेष प्रवासी नीति की घोषणा की थी। 

क्यूबा के अधिकारी अमरीका से मानव तस्करी को रोकने और खतरनाक यात्रा को हतोत्साहित करने की लंबे समय से मांग कर रहे थे।अमरीका के इस ताजा घोषणा के बाद कई क्यूबाई नागरिकों को अमरीकी सपना पूरे होने की उम्मीद खत्म होती नजर आ रही है।इसके बाद सैंकड़ों क्यूबाई नागरिक नई जिंदगी की मांग की आस को छोड़ चुके हैं।ग्रेनमा ने लिखा कि नीति के खत्म होने से 680 से अधिक प्रवासियों को विभिन्न देशों से निष्कासित कर दिए गए हैं।सर्वाधिक 400 प्रवासी मैक्सिको,117 बहामास और 39 प्रवासी कैमन प्रायद्वीप से निष्कासित हुए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News