Dolly Chaiwala Video: दुबई में दिखा डॉली चायवाला का जलवा! लड़कियों की भीड़ देख लोग बोले- 'डिग्री का अचार डाल लो'
punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 09:31 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। रंग-बिरंगे बाल, अतरंगी स्टाइल और चाय बनाने का अनोखा अंदाज... डॉली चायवाला आज सिर्फ एक चाय बेचने वाला नहीं बल्कि एक सेलिब्रिटी बन चुका है। सोशल मीडिया की ताकत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जो डॉली कल तक ग्राहकों को बुलाकर चाय पिलाता था आज लोग उसके साथ एक फोटो खिंचवाने के लिए कतार में खड़े हैं।
दुबई में डॉली चायवाला की दीवानी लड़कियां
हाल ही में डॉली चायवाला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो दुबई का है जहां डॉली चायवाला को देखने और उसके साथ तस्वीरें लेने के लिए खूबसूरत अमीराती लड़कियों की भीड़ लगी हुई है। वीडियो में डॉली सूट-बूट पहने और सोने के लॉकेट व अंगूठियां पहनकर एक बॉलीवुड सेलिब्रिटी की तरह लड़कियों के बीच पोज देता नजर आ रहा है।
बिल गेट्स को चाय पिलाने के बाद डॉली की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ है। अब वह सिर्फ भारत में नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी लोकप्रिय हो गया है।
सुनो 😊
— Aditi Menon (@Aditi_Menon_123) September 3, 2025
अपनी डिग्री का आचार डाल लो😎❤️🩹 pic.twitter.com/iqO39ZYDxh
लोगों का रिएक्शन: 'डिग्री का अचार डाल लो'
यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा बन गया है। @Aditi_Menon_123 नाम के अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, "सुनो अपनी डिग्री का अचार डाल लो।"
इस पर कई यूजर्स ने मजेदार कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा, "माइक्रोसॉफ्ट का ब्रांड एंबेसडर है जलवा तो होगा ही।" वहीं एक और यूजर ने लिखा, "सबकी डिग्री पर मूत रहा है।" ये कमेंट्स दिखा रहे हैं कि लोग डॉली की इस सफलता को देखकर हैरान हैं और कहीं न कहीं अपनी पढ़ाई और डिग्री को लेकर निराश भी हो रहे हैं।