नेपाल ने दक्षेस के सदस्य देशों से की अनुकूल माहौल तैयार करने की मांग

punjabkesari.in Thursday, Sep 29, 2016 - 05:51 PM (IST)

काठमांडो: इस्लामाबाद को परोक्ष रूप से जिम्मेदार ठहराते हुए भारत समेत 4 देशों के आगामी दक्षेस सम्मेलन से हटने के बाद नेपाल ने दक्षेस के सदस्य देशों से पाकिस्तान में होने वाले अगले सम्मेलन में सभी देशों की भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए अनुकूल माहौल के निर्माण का आह्वान किया।

नेपाल ने कहा कि उसे 4 सदस्य देशों अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान और भारत की आेर से पत्र मिले हैं, जिसमें उन्होंने 9 और10 नवंबर को आयोजित होने वाले 19वें दक्षेस शिखर सम्मेलन में भाग लेने को लेकर अपनी असमर्थता जाहिर की है।उन्होंने सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेने के लिए इसके सफल आयोजन के लिहाज से अनुकूल माहौल नहीं होने को कारण बताया है।अपने विदेश मंत्रालय की वेबसाइट के पर एक बयान में नेपाल ने कहा, ‘‘हम लोगों ने इस घटनाक्रम को गंभीरता से लिया है।’’

बयान में कहा गया है, ‘‘नेपाल मजबूती से आग्रह करता है कि दक्षेस के घोषणा पत्र की भावना के अनुरूप 19वें दक्षेस शिखर सम्मेलन में सभी सदस्य देशों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जल्द ही अनुकूल माहौल तैयार किया जाना चाहिए।’’ दक्षेस के घोषणा पत्र के अनुसार किसी भी एक सदस्य देश के शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेने की स्थिति में वह स्वत: स्थगित या रद्द हो जाएगा।4 देशों ने सम्मेलन के सफल आयोजन के लिहाज से अनुपयुक्त माहौल बनाने के लिए पाकिस्तान पर परोक्ष रूप से आरोप लगाते हुए इससे हटने का निर्णय किया है।उरी में 18 सितंबर को भारतीय सेना के एक शिविर पर हुए आतंकी हमले में 18 सैनिकों के शहीद होने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव की स्थिति की पृष्ठभूमि में ये घटनाक्रम हुए हैं। आतंकवादी पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन से जुड़े थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News