पाक की भ्रष्टाचार निरोधी अदालत शरीफ के खिलाफ मामले में 6 जुलाई को सुनाएगी फैसला

punjabkesari.in Tuesday, Jul 03, 2018 - 10:38 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ भ्रष्टाचार के चार मामलों में सुनवायी कर रही जवाबदेही अदालत उनमें से एक पर शुक्रवार को फैसला सुनाएगी। फैसला देश में 25 जुलाई को होने वाले आम चुनावों से कुछ सप्ताह पहले सुनाया जाएगा। 

शरीफ और उनके तीन बच्चों के खिलाफ जवाबदेही अदालत में भ्रष्टाचार के चार मामले चल रहे हैं। पनामा पेपर मामले में पिछले साल उच्चतम न्यायालय के फैसला सुनाने के बाद नेशनल अकाउंटबिलिटी ब्यूरो ने जवाबदेही अदालत में मामला दायर किया था। 

पनामा पेपर्स मामले में न्यायालय के फैसले के बाद शरीफ प्रधानमंत्री पद के लिए अयोग्य हो गए थे। लंदन की एवेनफील्ड संपत्तियों पर सुनवाई कर रही जवाबदेही अदालत ने आज अपना फैसला सुरक्षित रख लिया और कहा कि छह जून को फैसला सुनाया जाएगा।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News