यहां हो रहा ATM से कैश चोरी करने का मास्टर Course, लुटेरे ले रहे एडमिशन

punjabkesari.in Tuesday, May 01, 2018 - 10:35 AM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः क्या कभी आपने सुना है कि ATM से कैश चोरी करने के लिए भी कोर्स होता है । अगर नहीं तो हम आपको इस संबधी जानकारी देने वाले है। दरअसल एक रूसी अखबार के अनुसार पिछले महीने मॉस्को और इसके आसपास के क्षेत्र में एटीएम (ATM) हैक कर पैसा उड़ाने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।

पिछले साल एटीएम से चोरी की कुल 21 घटनाएं दर्ज की गई और सिर्फ अप्रैल 2018 में ही एटीएम से पैसे चोरी के दस मामले दर्ज किए। लोगों के अनुसार ये घटनाएं पुराने और शातिर चोरों की जगह उनके चेलों द्वारा की जा रही है। अनुभवी एटीएम चोर अब एक मास्टर कोर्स प्रस्तुत कर रहे हैं, जिसे कोई भी इच्छुक व्यक्ति सीखकर चोरी की घटनाओं का अंजाम दे सकता है।

इसके बाद हर चोरी के माल का कुछ अंश पुराने अनुभवी चोरों को दिया जाता था। कैस्परस्काई लैब के एंटी वायरस एक्सपर्ट के अनुसार, इनके चेले एटीएम चोरी करने के लिए ब्लैक बॉक्स तकनीक का इस्तेमाल करते हैं। जिसमें एक डिवाइस को ड्रिल मशीन की सहायता से छेद करके अंदर कैश निकालने वाली मशीन में लगाया जाता है और चोरी की जाती है। कुछ हैकरों के पास मास्टर चाबी भी होती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News