कोरोना से मरे बेटे का मां ने ऑनलाइन किया अंतिम संस्कार

punjabkesari.in Sunday, Apr 05, 2020 - 10:19 AM (IST)

लंदनः ब्रिटेन में कोरोना वायरस से मौत के बाद हालात का भावुक करने वाला मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां एक 13 साल के बच्चे की मौत हो गई लेकिन मां और छह भाई-बहन उसे आखिरी बार सामने से नहीं देख सके। कोरोना वायरस की वजह से इन सभी को आइसोलेशन में रखा गया है लेकिन मां अपने बेटे को अंतिम बार देखने की इच्छा रोक नहीं पाई उसने अपने परिवार के साथ ऑनलाइन ही बेटे का अंतिम संस्कार देखा।

 

दक्षिण लंदन के ब्रिक्सटन के रहने वाले इस्माइल मोहम्मद अब्दुलवाब की किंग्स कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई। इस्लामिक रिवाज के अनुसार, पारंपरिक रूप से शव को विशेष प्रार्थना के लिए पहले मस्जिद में ले जाया जाता है, लेकिन सभी धार्मिक स्थल अभी बंद हैं। फिर ऐसी हालत में इस्माइल को अस्पताल से सीधे कब्रिस्तान के लिए ले जाया गया। यहां जो भी उसके परिजन आए थे, उन्हें भी शव से दो मीटर की दूरी पर रखा गया। इस्माइल की मां सादिया और छह बच्चे अपने उसे आखिरी बार अपनी आंखों से देखना चाहते थे। प्रशासन ने उन्हें रोक दिया। दरअसल, सादिया के घर में अभी भी दो लोग कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से आइसोलेशन में रखे गए हैं।

 

इस वजह से उन्हें बाहर आने की इजाजत नहीं दी गई। हालांकि, जब उन्होंने बार-बार गुजारिश की तो उनके लिए अंतिम संस्कार के दौरान ऑनलाइन देखने का इंतजाम किया गया। उनकी मां ने बताया कि इस्माइल में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं थे, लेकिन वह पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीन दिनों के बाद उसकी मौत हो


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News