कोरोना वायरस पर बेतुका ट्वीट कर फंसे ट्रंप, ट्रोलर्स बोले- इस्तीफा देकर छिप जाओ
punjabkesari.in Sunday, Mar 15, 2020 - 11:26 AM (IST)

वॉशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना वायरस पर एक बेतुका ट्वीट कर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। अमेरिका में एमर्जेंसी घोषित कर चुके राष्ट्रपति ट्रंप ने शनिवार को एक ट्वीट किया- सोशल डिस्टेंसिंग यानी घुलने-मिलने से परहेज।
उनका इशारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की तरफ था लेकिन ट्रोलर्स ने इस ट्वीट पर उन्हें अपने निशाने पर ले लिया। ट्विटर पर कुछ ने उन्हें इस्तीफा देने की सलाह दे दी तो किसी ने कोरोना वायरस से जुड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस में अधिकारियों से उनके हाथ मिलाने की हालिया तस्वीरों को ट्वीट कर तंज कसा।
जेफ टीडरिच नाम के एक ट्विटर यूजर ने अमेरिकी राष्ट्रपति को इस्तीफा देकर छिप जाने को कह दिया। उसने फ्लॉरिडा के ऐतिहासिक मार-ए-लागो रिजॉर्ट की तर्ज पर ट्रंप से मार-ए-वायरस में छिप जाने को कहा।
जुल्स मोर्गन नाम की ट्विटर यूजर ने यहां तक लिख दिया कि ट्रंप को सोशल डिस्टेंसिंग का मतलब तक नहीं पता। उसने ट्वीट के साथ ट्रंप की एक तस्वीर ट्वीट की है, जिसमें वह हाथ मिलाते हुए दिख रहे हैं।
जोश जॉर्डन नाम के वेरिफाइड अकाउंट से ट्रंप की हालिया तस्वीरों को ट्वीट किया गया जिसमें वे कोरोना वायरस को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अधिकारियों के साथ हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा भी तमाम लोगों ने अपने-अपने अंदाज में ट्रंप के मजे लिए।