कोरोना वायरस पर बेतुका ट्वीट कर फंसे ट्रंप, ट्रोलर्स बोले- इस्तीफा देकर छिप जाओ

punjabkesari.in Sunday, Mar 15, 2020 - 11:26 AM (IST)

वॉशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना वायरस पर एक बेतुका ट्वीट कर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। अमेरिका में एमर्जेंसी घोषित कर चुके राष्ट्रपति ट्रंप ने शनिवार को एक ट्वीट किया- सोशल डिस्टेंसिंग यानी घुलने-मिलने से परहेज।

PunjabKesari

उनका इशारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की तरफ था लेकिन ट्रोलर्स ने इस ट्वीट पर उन्हें अपने निशाने पर ले लिया। ट्विटर पर कुछ ने उन्हें इस्तीफा देने की सलाह दे दी तो किसी ने कोरोना वायरस से जुड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस में अधिकारियों से उनके हाथ मिलाने की हालिया तस्वीरों को ट्वीट कर तंज कसा।

PunjabKesari

जेफ टीडरिच नाम के एक ट्विटर यूजर ने अमेरिकी राष्ट्रपति को इस्तीफा देकर छिप जाने को कह दिया। उसने फ्लॉरिडा के ऐतिहासिक मार-ए-लागो रिजॉर्ट की तर्ज पर ट्रंप से मार-ए-वायरस में छिप जाने को कहा।

PunjabKesari

जुल्स मोर्गन नाम की ट्विटर यूजर ने यहां तक लिख दिया कि ट्रंप को सोशल डिस्टेंसिंग का मतलब तक नहीं पता। उसने ट्वीट के साथ ट्रंप की एक तस्वीर ट्वीट की है, जिसमें वह हाथ मिलाते हुए दिख रहे हैं।

PunjabKesari

जोश जॉर्डन नाम के वेरिफाइड अकाउंट से ट्रंप की हालिया तस्वीरों को ट्वीट किया गया जिसमें वे कोरोना वायरस को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अधिकारियों के साथ हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा भी तमाम लोगों ने अपने-अपने अंदाज में ट्रंप के मजे लिए।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Related News