कोरोना वायरस : छह भारतीयों को विशेष विमान में चढ़ने से रोका गया

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2020 - 08:36 PM (IST)

बीजिंग: कोरोना वायरस से प्रभावित वुहान में फंसे छह भारतीयों को तेज बुखार के चलते एअर इंडिया की पहली विशेष उड़ान में नहीं चढने दिया गया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। शनिवार को पहली उड़ान वुहान में फंसे 324 लोगों को लेकर वहां से रवाना हुई। अधिकारियों ने बताया कि छह भारतीय विमान में सवार नहीं हो पाए क्योंकि परीक्षण में उनके तेज बुखार से पीड़ित होने की बात सामने आने के बाद चीनी आव्रजन अधिकारियों ने उन्हें रोक दिया। 

PunjabKesari
अब इन छह छात्रों को इस बात के लिए परीक्षण से गुजरना पड़ सकता है कि उनमें कोरोना वायरस के लक्षण हैं या नहीं। भारतीयों को निकाले जाने से पहले भारतीय दूतावास ने उन्हें सूचना दी थी कि उड़ान से पहले उनका परीक्षण किया जाएगा और भारत पहुंचने के बाद उन्हें 14 दिनों तक पृथक केंद्र में रखा जाएगा। एयर इंडिया का विशेष विमान वुहान से तीन नाबालिगों, 211 छात्रों और 110 कामकाजी पेशेवरों को लेकर सुबह साढ़े सात बजे दिल्ली पहुंचा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News