ईरान पहुंचा कोरोना वायरस, उपराष्ट्रपति मासूम्हे इब्तेकार भी बनीं शिकार

Thursday, Feb 27, 2020 - 11:07 PM (IST)

तेहरानः घातक कोरोना वायरस ने ईरान में वहां की उपराष्ट्रपति मासूम्हे इब्तेकार को अपना नया शिकार बनाया है। समाचार एजेंसी एपी के हवाले से एएनआई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। वहीं, ईरान ने यह भी कहा कि घातक कोरोना वायरस के संक्रमण के पुष्ट 245 मामलों में करीब 26 लोगों की मौत हो चुकी है। 

ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता किनोश जहांपौर ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में मृतकों की संख्या के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि और प्रयोगशाला में वायरस के संक्रमण की जांच की जा रही है। आगामी दिनों में मामलों की संख्या बढ़ सकती है। 

उधर, दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 171 नये मामले सामने आने के बाद इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर गुरुवार को 1,766 हो गई। देश के रोग नियंत्रण एवं बचाव केंद्र ने बताया कि दक्षिण पूर्वी शहर दाएगू में इसके 115 नये मामले सामने आये हैं, जहां इसके अभी कुल 1,100 मामले सामने आ चुके हैं। देश में अभी तक इससे 13 लोगों की जान भी जा चुकी है।

Pardeep

Advertising