कोरोना वायरस का डर, फिल्मों और सीरियलों में 'किसिंग सीन' बैन

punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2020 - 12:58 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अब छोटे और बड़े पर्दों पर किसिंग सीन दिखाई नहीं देंगे क्योंकि इन पर बैन लगा दिया गया है। कोरोना वायरस के डर से ताइवान ने फिल्मों और सीरियलों में किसिंग सीन की शूटिंग पर रोक लगाने को आदेश दिया है। इतना ही नहीं शूटिंग के दौरान अभिनेता और अभिनेत्रियों को ज्यादा नजदीक न आने की भी सलाह दी गई है। ताइवान की न्यूज एजेंसी यूनाइटेड डेली की रिपोर्ट के मुताबिक लोग इस संक्रमण से बच सकें इसलिए टीवी सीरियलों और फिल्मों में किसिंग सीन के शूट पर रोक लगा दी गई है।

PunjabKesari

बता दें कि फोरमोसा टीवी पर प्रसारित होने वाले सीरियल गोल्डल सिटी में एक्ट्रेस मिया चिऊ (Mia Chiu) और एक्टर जून फू (Jun Fu) के बीच अक्सर ही किसिंग सीन फिल्माए जाते रहे हैं और दोनों लंबे-लंबे किसिंग सीन दे चुके हैं, लेकिन अब कोरोना वायरस के चलते ऐसा नहीं होगा। वहीं किसिंग सीन बैन पर एक्ट्रेस मिया चिऊ ने खुशी जताई और कहा कि सीन को पूरा करने के लिए लाइट किसिंग सीन भी पर्याप्त होता है। इसके साथ ही ताइवान ने छोटे पर्दे से जुड़े कलाकारों को  भीड़ भाड़ वाली जगहों पर अत्यधिक अंतरंग दृश्य शूट करने से बचने को कहा और फिल्म निर्माण से जुड़े सदस्यों को भी मास्क लगाकर रहने को कहा गया है।

PunjabKesari

ताइवान में बिना किसी तरह के लक्षण के घातक कोरोना वायरस का पहला मामला दर्ज किया गया है जिसके बाद देशभर इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है।  बता दें कि चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 910 हो गई है, जबकि 40171 लोगों में इस संक्रमण के पाये जाने की पुष्टि हुई है। इस वायरस ने अबतक भारत समेत 25 से अधिक देशों को अपनी चपेट में ले लिया है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News