ईरान में कोरोना वायरस की वजह से दो लोगों की मौत: स्वास्थ्य मंत्रालय

Wednesday, Feb 19, 2020 - 11:40 PM (IST)

तेहरानः ईरान में कोरोना वायरस की वजह से बुधवार को दो लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। सरकारी समाचार एजेंसी आईआरएनए ने मंत्रालय के एक प्रवक्ता कियानौश जहांपुर के हवाले से कहा कि यह वायरस ईरानी राजधानी के दक्षिण में स्थित क़ोम शहर में दो बुजुर्ग लोगों में पाया गया। 

बता दें चीन में घातक कोरोना वायरस से 136 और लोगों की मौत हो जाने से संक्रमण से मरने वालों की संख्या बुधवार को 2,000 के पार हो गई। राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने वायरस से मुकाबला कर रहे चिकित्सा कर्मियों के बीच संक्रमण की दर बढ़ने के कारण उनके लिए व्यापक सुरक्षा का आह्वान किया है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि कोरोना वायरस (कोविड-19) से मरने वालों की संख्या 2,004 हो गई है।      

आयोग ने कहा कि जिन 136 लोगों की जान गई, उनमें से 132 हुबेई में जबकि हेइलोंगजियांग, शानदोंग, गुआंगदोंग और गुइझोऊ में एक-एक व्यक्ति मारा गया। चीन में वायरस से 74,100 से ज्यादा लोग प्रभावित हो चुके हैं । इसके साथ कम से कम 25 देशों में 1,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं।  

Pardeep

Advertising