कोरोना वायरस: वुहान से अपने नागरिकों को शुक्रवार को लाने की तैयारी में भारत

punjabkesari.in Thursday, Jan 30, 2020 - 07:27 PM (IST)

बीजिंग: भारत कोरोना वायरस के केंद्र चीन के वुहान शहर से अपने नागरिकों को शुक्रवार को लाने की तैयारी में है। चीन में कोरोना वायरस से अब तक 170 लोगों की मौत हुई है और 7,711 लोग इससे प्रभावित हैं जबकि यह विषाणु 17 देशों में फैल चुका है। भारत ने विषाणु से बुरी तरह प्रभावित मध्य हुबेई प्रांत से अपने नागरिकों को लाने के लिए चीन से कम से कम दो विमानों के संचालन की अनुमति देने का अनुरोध किया है। 

PunjabKesari
बीजिंग में भारतीय दूतावास ने कहा,‘हमलोग कल शाम में वुहान से लोगों को विमान से लाने की तैयारी में हैं।' इसके अनुसार पहले विमान में उन भारतीयों को बैठाया जाएगा जो वुहान एवं इसके आस पास रह रहे हें और जो वहां से निकलने के इच्छुक हैं।
PunjabKesari
दूतावास ने कहा, ‘इसके बाद एक और विमान भेजा जाएगा जिसमें हुबेई प्रांत के अन्य हिस्सों में रहने वाले लोगों को बैठाया जाएगा।'चीन सरकार ने गुरुवार को बताया कि देश भर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 170 हो गई है। इनमें अधिकतर हुबेई प्रांत से हैं और 1,700 नए मामलों की पुष्टि की।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News