Luck: कोरोना ने छीन ली नौकरी, किस्मत ने कर दिया मालामाल!

punjabkesari.in Friday, Jul 10, 2020 - 04:32 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः कोरोना काल में लोगों ने जिंदगी के बहुत से रंग देखे। कोरोना संकट के बीच कई लोगों की नौकरी चली गई और वे बेरोजगार हो गए। शिबू पॉल और लिननेट जोसेफ मलयाली कपल हैं और ब्रिटेन के नॉटिंघम में रहते हैं। शिबू पॉल ने भी कोरोना में अपनी नौकरी खो दी लेकिन इस दौरान उनकी किस्मत ऐसी चमकी कि वह एक दिन में मालामाल हो गए। दरअसल शिबू पॉल ने 1.84 करोड़ रुपए की ‘लेम्बोर्गिनी उर्स’ कार जीती तो उन्हें यकीन नहीं हुआ। शिबू ‘बेस्ट ऑफ द बेस्ट’ (BOTB) द्वारा आयोजित लाइफस्टाइल कॉम्पिटिशन के विनर बने थे। जब उन्होंने गाड़ी की डिग्गी खोली तो उसमें 18.94 लाख रुपए की प्राइज मनी भी थी।

PunjabKesari

1800 रुपए में खरीदी थी तीन टिकटें
कोट्टायम जिले के पिरावोम के पास वेल्लूर के रहने वाले शिबू एक साल पहले ही यूके शिफ्ट हुए थे। वह कोच्चि में एक स्टूडियो में साउंड इंजीनियर के तौर पर काम करते थे। इसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ UK आ गए। शिबू और लिननेट जोसेफ की लाइफ अच्छी चल रही थी कि अचानक कोरोना संकट आ गया और लॉकडाउन लग गया। लकडाउन में उनकी भी नौकरी चली गई और वो नौकरी की तलाश कर रहा था। उसने कई जगह इंटरव्यू दिया था। इस बीच उसने 1800 रुपए में BOTB (यूके में साल 1999 से एयरपोर्ट ऑपरेट करती है।) के लिए तीन टिकट खरीदी।

 

शिबू बताते हैं कि मैंने तीन बार इसमें हिस्सा लिया। लेकिन मैं इसका आदि नहीं बनना चाहता था। पिछली बार, मैंने फॉर्म तो भरा, लेकिन उसके बारे में पूरी तरह से भूल गया था। कुछ दिन पहले अचानक घर की डोर बेल बजी। दरवाजा खोला तो घर के सामने ब्रेंड न्यू लेम्बोर्गिनी खड़ी थी। शिबू ने बताया कि किसम्त से उसने टिकटजीत ली और वो विनर को तौर पर उसे लेम्बोर्गिनी कार मिल रही थी। तभी BOTB के रिप्रेजेंटेटिव ने उन्हें गाड़ी की डिग्गी खोलने को कहा। जब उन्होंने गाड़ी की डिग्गी खोली तो उसमें £20,000 प्राइज मनी (भारतीय करंसी के मुताबिक 18 लाख से ज्यादा) का चैक था। BOTB के रिप्रेजेंटेटिव ने उन्हें कार और प्राइज मनी में से किसी एक चुनने की ऑफर दी तो कपल ने प्राइस मनी को चुना। शिबू ने कहा कि वह अपनी टोयोटा यारिस के साथ खुश है, इसलिए उसने लेम्बोर्गिनी के बदले कैश को चुना।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News