कोरोना का कहरः स्पेन में पिछले 24 घंटे में 743 लोगों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Apr 08, 2020 - 05:38 AM (IST)

मैड्रिडः स्पेन पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस ‘कोविड-19' से कुल 743 मौतें हुई हैं जिसके कारण इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 13,798 हो गई। स्पेन के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
PunjabKesari
इसके साथ स्पेन की कोरोनो वायरस मृत्यु दर लगातार चार दिनों तक गिरने के बाद फिर से बढ़ने लगी है। स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में स्पेन में कोरोना वायरस से कुल 5478 लोग संक्रमित हुए हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 140,510 हो गई है।
PunjabKesari
इस बीमारी से उबरने वालों की संख्या 40,437 से बढ़कर 43,208 हो गई है। प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने देश की स्वास्थ्य अपातकाल को 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया है, ताकि देश की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को कुछ राहत मिल सके और वह संसद से इसे और बढ़ाने के लिए कहने को तैयार हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News