अमेरिका का चीन को झटका, कॉरनेल ने रेनमिन से तोड़ा संबंध

punjabkesari.in Wednesday, Oct 31, 2018 - 05:12 PM (IST)

न्यूयॉर्कः अमेरिका ने अब चीन को एक और बड़ा झटका दिया है। अमेरिकन कॉरनेल यूनिवर्सिटी ने मंगलवार को चीन की रेनमिन यूनिवर्सिटी से संबंध तोड़ने का एेलान किया। कॉरनेल यूनिवर्सिटी द्वारा कहा गया कि कामगारों के अधिकारों का बचाव करने वाले छात्रों के खिलाफ कार्रवाई के आरोपों के घेरे में आई बीजिंग की रेनमिन यूनिर्विसटी के साथ उसने दो एक्सचेंज कार्यक्रम निलंबित कर दिए हैं। इन कार्यक्रमों की शुरुआत वर्ष 2014 में हुई थी।

कॉरनेल स्कूल ऑफ इंडस्ट्रियल एंड लेबर रिलेशन्स की ओर से कहा गया, "कार्यक्रमों को निलंबित करने के फैसले का आधार यह चिंता है कि चीन के संस्थान ने कामगारों के अधिकारों के बारे में आवाज उठाने वाले छात्रों को दंडित किया है।" यह चीन के लिए एक झटका है, क्योंकि ज्यादातर अमेरिकी यूनिवर्सिटीज चीन के संस्थानों के साथ संबंध बनाना चाहती हैं। 

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, रेनमिन यूनिवर्सिटी ने कम मेहनताने पर काम करने वाले चीन के कामगारों के संरक्षण की मांग करने वाले राष्ट्रीय कार्रवाई अभियान में शामिल हुए कम से कम एक दर्जन छात्रों को दंडित किया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News