श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट्स की जांच कर रही समिति 6 मई को जारी करेगी रिपोर्ट

punjabkesari.in Wednesday, May 01, 2019 - 05:18 PM (IST)

कोलंबोः श्रीलंका में ईस्टर के दिन हुए आतंकवादी हमलों की जांच के लिए राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना द्वारा नियुक्त विशेष समिति 6 मई को अपनी रिपोर्ट जारी करेगी। समिति ने पूर्व रक्षा सचिव और निलंबित पुलिस प्रमुख समेत कई शीर्ष सरकारी अधिकारियों के बयान दर्ज किए हैं। अधिकारियों के अनुसार देश में ईस्टर के दिन आठ स्थानों पर हुए आत्मघाती हमलों की जांच के लिए राष्ट्रपति ने 21 अप्रैल को तीन सदस्यीय समिति नियुक्त की थी जिसने 22 अप्रैल को अपना काम शुरू कर दिया था।
PunjabKesari
इस समिति के अगुवा उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश विजीत के मालगोडा हैं जबकि पूर्व पुलिस महानिरीक्षक एन के इलांगकून और कानून व्यवस्था मंत्रालय के पूर्व सचिव पदमसिरी जयमाने उसके अन्य सदस्य हैं। अधिकारियों के मुताबिक समिति छह मई को अपनी रिपोर्ट जारी करने वाली है। राष्ट्रपति के मीडिया संभाग ने बताया कि पूर्व रक्षा सचिव हेमासिरी फर्नांडो और निलंबित पुलिस प्रमुख पुजीत जयसुंदरा समेत कई शीर्ष सरकारी अधिकारियों के बयान भी दर्ज किए गए हैं। फर्नांडो ने सिरिसेना के कहने पर पद छोड़ दिया था जबकि जयसुंदरा ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था।
PunjabKesari
सिरिसेना ने जयसुंदरा को अनिवार्य अवकाश पर भेज दिया था और कार्यवाहक पुलिस प्रमुख नियुक्त किया था। यह विशेष समिति उस कथित सुरक्षा खामी पर रिपोर्ट देने के लिए नियुक्त की गयी है जिसकी वजह से स्थानीय जिहादी संगठन नेशनल तौहीद जमात के लिए भयंकर आतंकवादी हमला करने का मार्ग प्रशस्त हुआ था। इस हमले में 359 लोगों की जान चली गई और 500 से अधिक अन्य घायल हो गए थे। राष्ट्रपति सिरिसेना ने कहा कि एक दोस्ताना पड़ोसी ने अतिरिक्त सूचना प्रदान की परंतु वरिष्ठ अधिकारियों ने उनसे यह खुफिया सूचना साझा नहीं की। प्रधानमंत्री ने भी कहा कि उन्हें खुफिया रिपोर्ट की जानकारी नहीं थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News